Uttarnari header

uttarnari

ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज के लिए फरिश्ते बने उपनिरीक्षक कैलाश जोशी, प्लेटलेट्स देकर बचाई जान

उत्तर नारी डेस्क

वैसे तो हर संकट की घड़ी में उत्तराखण्ड पुलिस आमजन की बढ़-चढ़कर सेवा करती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कहर के बीच प्रदेश की मित्र पुलिस कोरोना संक्रमितों के लिए जीवन रक्षक बनकर सामने आई है। वहीं अब ब्लैक फंगस जैसी खतरनाक बीमारी में संक्रमित मरीजों के लिए भी मसीहा बनकर सामने आई हैं। 

बता दें कि रविवार को कृष्णा हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती ब्लैक फंगस से पीड़ित व्यक्ति की प्लेटलेट्स बहुत कम हो गई थी जिन्हें तत्काल प्लेटलेट्स की बहुत जरूरत थी, जिसके पश्चात सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक कैलाश जोशी ने कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के परिजनों से संपर्क कर उनकी पूरी जानकारी ली। तब पता चला कि व्यक्ति की प्लेटलेट्स डाउन होने के कारण उन्हें प्लेटलेट्स की बहुत आवश्यकता है। जिसके बाद उप निरीक्षक कैलाश जोशी ने हॉस्पिटल पहुंचकर भर्ती मरीज को प्लेटलेट्स डोनेट किया गया।

Comments