Uttarnari header

uttarnari

टिहरी पुलिस सतर्क : नशे के विरुद्ध मुहीम में जिला पुलिस द्वारा 9 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के टिहरी गढवाल जिले में नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी हैं, जिसके अन्तर्गत एसएसपी तृप्ति भट्ट द्वारा सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने के आदेश दिये गये है। उक्त के अनुपालन में जिला की कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा 9 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की गई हैं। जिनका विवरण निम्नवत है। 

कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में रात्रि करीब 4 बजें गस्त के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बौराडी बस अड्डे के पास एक वाहन संख्या UK09B 3607 मारूती ऑल्टो 800 खडी है जिसमे अवैध शराब की तस्करी की जाती हैं। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह रावत मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो वाहन में कोई व्यक्ति मौजूद नही था, उन्होंने आस-पास चैक किया गया तो कोई व्यक्ति नजर नहीं आया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टिहरी द्वारा वाहन चैक किया गया तो उसमें 09 पेटी (216 अद्दे) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। वाहन पुलिस कब्जे लिया गया ।

उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में कोतवाली नई टिहरी पर अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। वाहन स्वामी के विषय में परिवहन कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Comments