उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। हर तरफ भय का माहौल बना हुआ है। इस बीच कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों की इस मुश्किल घड़ी में अपनी तरफ से मदद में जुटे राघव जुयाल की हर तरफ सराहना हो रही है। उनकी मदद की अपील #pleasehelputtarakhand मुहिम से कई संस्थान उद्योगपति और फिल्म स्टार उत्तराखण्ड की मदद करने को आगे आये।
आज इसी क्रम में बुधवार को मशहूर एक्टर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने राजभवन, देहरादून में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने महामारी के दौरान उत्तराखण्ड के दूर-दराज के क्षेत्रों में जुयाल और उनकी टीम द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को कोविड के संकटकाल में जरूरतमंदों की सहायता हेतु आगे आना चाहिये। राघव जुयाल जैसे युवा राज्य के युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत है।
बता दें राघव और उनकी टीम ने उत्तराखण्ड की मदद के लिए फ्रंट में आकर दूर-दराज पहाड़ों के क्षेत्रों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और चिकित्सा सहायता प्रदान कर अपना समर्थन दिया है ताकि उत्तराखण्ड को कोरोनोवायरस से बचाया जा सके।