उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बढ़ते कोरोना के मामलों ने कोहराम मचाया हुआ हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने रविवार को बड़ा फैसला लिया। जी हां, सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अहम फैसला लेते हुए 18 मई तक सख़्त कर्फ्यू लागू कर दिया है। वहीं, सरकार ने अब हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल और नैनीताल जिले से पहाड़ जाने वाले लोगों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। वहीं इस दौरान प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री धन सिंह रावत का अजीबोगरीब बयान सामने आया है जिससे उनकी तो उनकी तो साथ में सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है।
आपको बता दें कि आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण टेस्ट की जांच अधिक हो रही है इसलिए कोरोना के मामलों भी इजाफा हो रहा है। वहीं उनके इस अजीबोगरीब बयान सेे उनकी और प्रदेश सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है और उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।