Uttarnari header

uttarnari

सीएम बनने के बाद पहली बार विधानसभा पहुंचे तीरथ रावत, महेश जीना ने ली विधानसभा सदस्यता

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में पूजा-अर्चना कर सरकारी काम काज शुरू कर दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत पहली बार आज विधानसभा पहुंचे है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, गणेश जोशी, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं कई विधायक मौजूद रहे। 

बताते चलें कि इससे पहले सल्ट सीट के उपचुनाव में निर्वाचित विधायक महेश जीना को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी थी। इस मौक़े पर अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर महेश जीना को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि स्व सुरेन्द्र सिंह जीना के अधूरे कार्यों और सल्ट विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के स्वप्न को साकार करने में महेश जीना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित कई मंत्री एवं विधायक मौजूद थे। 

Comments