Uttarnari header

चरस के साथ गढ़वाल विवि के दो छात्र गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीनगर पुलिस ने हेमवंती नन्दन गढ़वाल विवि के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। दोनों छात्र पर्वतीय क्षेत्र से चरस लाकर श्रीनगर में बेचते थे। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों छात्रों में एक गढ़वाल विवि में बीटेक और दूसरा होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है। पुलिस ने दोनों को चेकिंग के दौरान पकड़कर उनके पास से 200 ग्राम से अधिक चरस बरामद की है। दोनों युवक पिथौरागढ़ और चमोली जिले के निवासी है। 

श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए दोनों युवकों में से एक युवक विवि के हॉस्टल ने रहता था, जबकि दूसरा युवक किराए के कमरे में रहता था। अब युवकों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Comments