Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 1 हफ्ता और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या मिली छूट

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सरकार ने उत्तराखण्ड में 8 जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। हालांकि कर्फ्यू बढ़ाने के साथ ही कुछ राहत भी मिली है। जिसमें सबसे बड़ी राहत व्यापारियों को दी गयी है। तो वहीं राशन की दुकानों के खोलने के लिए हफ्ते में 2 दिन तय किया गया है। इस दौरान 1 जून और 5 जून को परचून की दुकानें खोली जाएगी। साथ ही बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए स्टेशनरी और किताबो की दुकान 1 जून से खोलने के आदेश मिले हैं। 

आपको बता दें कि दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेगी। जिससे प्रदेश की जनता को कुछ राहत मिलेगी। हालंकि बाकी नियम जस के तस रहेंगे। प्रदेश में बार, शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा जिम, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मूवी थिएटर भी अभी बंद ही रहेंगे। सभी तरह की शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी और ऑनलाइन पाठ्यक्रम जारी रहेगा। राज्य में बाहर से आने वाले लोगों के लिए RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आना अभी भी जरूरी होगा।


Comments