उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस नई दशहत के रूप में सामने आ रहा है। आए दिन ब्लैक फंगस के नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। जी हां, बता दें कि इसके सबसे ज्यादा मरीज ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं और अधिक मौतें भी वहीं हो रही है। वहीं, ताजा मामला ऋषिकेश एम्स का है जहां ब्लैक फंगस से 2 और मरीजों की मौत हो गई। शुक्रवार को मेरठ निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग और देहरादून निवासी 65 वर्षीय मरीज ने एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के 15 नए मरीज मिले हैं। एम्स में अब तक 61 संक्रमित मिल चुके हैं।
बता दें कि एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया वार्ड में ब्लैक फंगस के 56 मरीज भर्ती हैं। वहीं, शुक्रवार को ब्लैक फंगस केयर वार्ड में इलाज़ के दौरान 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया। एम्स में अब तक ब्लैक फंगस के 5 मरीजों को मौत हो चुकी है।