Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : स्टाफ नर्स की लिखित परीक्षा की तारीख हुई घोषित, जानें कब होगी परीक्षा

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई हैं और साथ ही स्टाफ नर्स के पदों पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार के लिए अच्छी ख़बर है। जी हां बता दें कि चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्टाफ नर्सों के पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा 28 मई को आयोजित की जाएगी। सरकार द्वारा इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। 

आपको बता दें कि जारी आदेश में लिखा गया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी मानक प्रचालन विधि (SOP) का पालन सुनिश्चित करते हुए 28 मई को आयोजित होने वाली प्रश्नरत परीक्षा के सफल आयोजन हेतु नियमानुसार यथाआवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें। यह आदेश स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे द्वारा जारी किया गया है।

Comments