उत्तर नारी डेस्क
देशभर में कोरोना महामारी के साथ-साथ अब ब्लैक फंगस बीमारी का खतरा भी मंडराने लगा है। हालांकि उत्तराखण्ड में ब्लैक फंगस बीमारी के 2 पुष्ट और 1 अपुष्ट के मामलों की पुष्टि हुई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इसको लेकर अधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं, एक निजी अस्पताल के अनुसार राजधानी देहरादून में ब्लैक फंगस के 3 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किए गया हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
बता दें कि 2 मरीजों में इसकी पुष्टि हो चुकी है, जबकि 1 की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं इससे पहले भी डॉक्टरों के बयान सामने आए थे कि ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं।