Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : सरकार ने ब्लैक फंगस को किया महामारी घोषित, आदेश जारी

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना संक्रमण के बीच म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस विकराल रूप धारण करता जा रहा है। देश के बड़े हिस्सों में यह तेजी से पैर पसार रहा है। रोजाना सैकड़ों लोग इसके शिकार हो रहे हैं। कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर रखा है। वहीं अब उत्तराखण्ड सरकार ने भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए है। 

प्रदेश में भले ही कोरोना का कहर  कुछ कम होने लगा हो, लेकिन ब्लैक फंगस ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के अब तक 61 संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं, आज हल्द्वानी और रुड़की में ब्लैक फंगस के 2 और मामले सामने आये हैं, जिससे हड़कंप मचा हुआ है। ब्लैक फंगस  के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार भी चिंतित हैं।

Comments