उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से आज की बड़ी ख़बर सामने आई है। जैसे की मालूम हो कि उत्तराखण्ड में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसको देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है।
जी हां, बता दें कि सरकार ने ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) की दवाई Amphotericin b के उपयोग के लिए एसओपी जारी की। जिसमें सरकार ने निर्देश दिए हैं कि यह दवाई केवल डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर मेडिकल कॉलेज और केवल राज्य सरकार के संस्थानों में उपलब्ध होंगी। प्राइवेट में किसी व्यक्ति विशेष के लिए प्रिस्क्रिप्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। अगर कोई डॉक्टर इसको प्रिसक्राइब करता है तो उसके लिए उसे अथॉरिटी फॉरमैट साइन करके देना होगा। दवाई की सप्लाई उसी समय दी जा सकेगी जब वर्किंग हावर्स होंगे।