उत्तर नारी डेस्क
देहरादून :- आईएमए ओर बाबा रामदेव के बीच विवाद और गहरा होता जा रहा है। अब इस विवाद में एक नया मोड़ आया है। जहां एक तरफ बाबा रामदेव ने 25 सवाल आईएमए को दागे थे। तो, वहीं अब आईएमए उत्तराखण्ड की ओर से बाबा रामदेव को खुली बहस की चुनौती देकर एसोसिएशन सचिव ने कहा हम 25 सवालों के जबाब में केवल पांच सवाल बाबा से पूछना चाहते हैं।
सचिव डा. खन्ना ने कहा कि बाबा अपने पांच विशेषज्ञों को साथ लेकर आ जाएं। मीडिया की मौजूदगी में बहस कर लें। उन्होंने कहा कि ऐलोपैथी और डॉक्टरों को लेकर बयानबाजी करने वाले बाबा सारी दुनिया के सामने उनसे बात करें, वो इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।
आपको बता दें हाल ही में बाबा रामदेव ने एक वीडियो में एलोपैथी चिकत्सा को ‘मूखर्तापूर्ण विज्ञान ‘ बताया था और डॉक्टरों का मजाक उड़ाया था। जिससे सभी डॉक्टर्स खासा नाराज हैं और उनके इस बयान से डॉक्टरों का मनोबल गिरा है। जिसके विरोध में अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखण्ड ने बाबा रामदेव को विशेषज्ञों और मीडिया के सामने खुली बहस की चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि बाबा को ऐलोपैथी के बारे में कुछ भी पता नहीं है। लेकिन फिर भी वे वर्षों से पैथी में काम कर रहे डॉक्टरों से जवाब मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर बाबा इतने बड़े ज्ञानी हैं तो सार्वजनिक मंच पर आकर क्यों बहस नहीं करते।