उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां बागेश्वर जिले के कपकोट के पौथिंग के नौधारा के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि वाहन में पिता और पुत्र सवार थे। पिता वाहन चला रहे थे और भराड़ी से सवारी लेकर दूणी जाते समय यह हादसा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है।
थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतक का नाम पोथिंग निवासी चालक होशियार सिंह है। जबकि 13 वर्षीय बेटा दिनेश घायल है। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है और इसके बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।