उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय से विद्यार्थीयों के लिए बड़ी ख़बर सामने आई हैं। ख़बर ये है कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अब सेमेस्टर या आसइनमेंट परीक्षा देने के लिए किसी परीक्षा केंद्र पर नहीं जाएंगे बल्कि घर बैठे ही ऑनलाइन परीक्षा दें सकेंगे। वहीं, विश्वविद्यालय ने कोरोना काल के दौरान परीक्षार्थियों का परीक्षा देने के लिए दूरदराज परीक्षा केंद्रों पर जाने की इस समस्या को दूर करने के लिए अब असाइनमेंट और सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा कराने की तैयारी की है। विश्वविद्यालय ने इसके लिए खुद अपना सिस्टम तैयार किया है।
आपको बता दें कि छात्र अब घर से ही अपने एनड्रायड मोबाइल फोन से परीक्षा दे सकेंगे और परीक्षा का स्वरूप वैकल्पिक प्रश्नों के आधार पर कराएं जाएंगे। सेमेस्टर ऑनलाइन परीक्षा 1 घण्टे 30 मिनट की होगी। जबकि असाइनमेंट परीक्षा 1 घंटे की होगी। इसमें स्नातक स्तर के बीबीए, बीसीए, बीएचएम समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों के अलावा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के करीब 21 हजार 200 छात्र- छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे।
इस तरह होंगे ऑनलाइन असाइनमेंट एग्जाम
मोबाइल फोन पर विश्वविद्यालय की साइट में जाकर ऑनलाइन असाइनमेंट एग्जाम का लिंक मिलेगा। वहां क्लिक करने पर अपनी नामांकन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी करते ही छात्र को प्रश्नपत्र दिख जाएंगे। जिस पेपर को छात्र देना चाहता है उसे क्लिक करना होगा। उसे 20 प्रश्नों का एक सेट दिख जाएगा। प्रश्नपत्र 20 अंक का होगा। इसे हल करने का समय एक घंटा होगा। वहीं, एक घंटे पूरे होते ही यह आटोमैटिक बंद हो जाएगा और साथ ही छात्र को यह भी पता चल जाएगा कि उसे असाइनमेंट परीक्षा में 20 में कितने नंबर मिलेंगे। अगर छात्र नंबरों से संतुष्ट नहीं होता है तो वह एक हफ़्ते के भीतर दोबारा से ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा दे सकेगा। जिस ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा में छात्र के अधिक नंबर आएंगे, परीक्षाफल में उन्हीं को जोड़ा जाएगा। ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षाएं 5 हफ़्ते तक चलेंगी।
यूओयू कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला विवि होगा जो ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की दिशा में आगे बढ़ा है। इसके लिए विवि ने अपना पूरा सिस्टम तैयार किया है। 72 लाख का सर्वर खरीदा गया है। विश्वविद्यालय के लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम को मूडल नाम दिया गया है। इसी लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षाएं कराई जाएंगी। इस बारे में 10 जून को परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।