उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जी हाँ आगामी 28 मई को होने जा रही स्टाफ नर्स की सीधी भर्ती परीक्षा स्थगित हो गयी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि कोविड की स्थिति व कर्फ्यू को देखते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत 28 मई को होने जा रही स्टाफ नर्स की सीधी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर मध्य जून तक आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही अभ्यर्थियो की सुरक्षा व सुविधा हेतु उक्त परीक्षा प्रदेश के दो जनपदों की बजाय सभी जनपदों में आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।
बता दें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान कोविड-19 संक्रमण के अत्यधिक गति को देखते हुए अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए उक्त परीक्षा, मघ्य जून में आयोजित की जाएगी। साथ ही अभ्यर्थियो को आने जाने में असुविधा न हो, आवास की परेशानी ना हो और एक साथ अधिक भीङ न हो, इसलिए यह परीक्षा सभी जनपदों में करायी जाए , साथ ही यह भी निर्देश दीये की सभी जनपदों में परीक्षा को ले कर तैयारी शीघ्र पूरी कर ली जायें।
बताते चलें कि किच्छा स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपेक्षा में तैनात संविदा नर्सिंग कर्मियों ने आज राज्य सरकार द्वारा जारी की गई भर्ती परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग को लेकर संविदा नर्सिंग पुष्कर बिष्ट के नेतृत्व में सांकेतिक प्रदर्शन किया था।