Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : इन 3 जिलों में 10 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से आज की सबसे बड़ी ख़बर सामने आई हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज मंत्रियों के साथ औपचारिक बैठक की है। जिसमें पूरे उत्तराखण्ड में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की बात रखी गई, परंतु बात नहीं बनी। लेकिन 3 जिलों में देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ाए जाने पर सहमति बनी है। वहीं, शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इन 3 जिलों के कुछ इलाकों में ही कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन अब पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा।

बता दें कि वहीं सभी जिलाधिकारी को यह अधिकार दिया गया है की वह अपने हिसाब से जिले को लेकर फैसला ले सकते हैं। इसके अलावा परचून की दुकानों को अब प्रतिदिन नहीं खोली जा सकेगी। इसके लिए अल्टरनेट डेज की व्यवस्था होगी। हालांकि प्रदेश में यह मांग उठ रही है कि कम से कम 15 दिन का लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए। जिसको देखते हुए देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। उधर चमोली, पौड़ी, नैनीताल और टिहरी जिले के लिए भी आदेश जिलाधिकारियों द्वारा जारी किए जा चुके हैं।

Comments