उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा प्रदेश के कई जिलों तक सहायता पहुंचाई गई। बता दें कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को राजभवन से कोरोना से प्रभावित लोगों एवं उनके परिजनों की सहायता हेतु दवाईयों, हाइजिन किट, ग्लब्ज, थर्मामीटर, सर्जिकल मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर, सैनेटरी नैपकिन, पीपीई किट तथा राशन किट से भरे वाहन को जिला पौड़ी, टिहरी एवं उत्तरकाशी के लिये रवाना किया। राज्यपाल मौर्य ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु अधिक से अधिक सक्षम लोगों को आगे आना चाहिये। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल की प्रेरणा से देहरादून के वेहल्म बॉयज स्कूल तथा ऑन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयासों से प्रोजेक्ट संवेदना के तहत उक्त सामग्री कोरोना से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु राज्य के पर्वतीय जिलों में पंहुचायी जा रही है ।