Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : दो हजार से कम हुए संक्रमित मामले, 52 मरीजों की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट अनुसार शुक्रवार को उत्तराखण्ड में कोरोना से 52 मरीजों की मौत हुई और 1942 संक्रमित सामने आए हैं। वहीं, 7028 मरीजों को ठीक होने बाद घर भेज दिया गया। 

आपको बता दें कि अब तक प्रदेश में 6251 मौतें हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 325425 हो गई है, जिनमें से 279516 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। वर्तमान में रिकवरी दर 85.89 प्रतिशत दर्ज की गई है। जबकि 33994 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।

कितने मामले कहाँ से : 

देहरादून जिले में 421 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 295, नैनीताल में 204, ऊधमसिंह नगर में 167, टिहरी में 154, अल्मोड़ा में 132, चमोली में 103, पौड़ी में 93, बागेश्वर में 92, पिथौरागढ़ में 78, रुद्रप्रयाग में 77, उत्तरकाशी में 75, चंपावत जिले में 51 संक्रमित मामले सामने आए हैं।


Comments