Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : लेफ़्टिनेंट बनी शहीद मेजर विभूति की पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राजधानी के परिवार से ताल्लुक रखने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल साल 2019 में हुए पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे, लेकिन उनकी सेवा का जज़्बा शहीद नहीं हुआ था। उस जज़्बे को उनकी पत्नी निकिता ने बरकरार रखा। बता दें कि निकिता कौल ढौंडियाल आज से सेना की वर्दी पहन कर देश की सेवा के लिए तैयार हो गई है।

आपको याद दिला दें जब 17 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में 20 घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी हुई थी, तब उस दौरान 3 जवान शहीद हुए थे। बता दें कि उनमें 55 आरआर में पोस्टेड 35 वर्षीय मेजर विभूति ढोंडियाल भी एक थे। शहीद विभूति का शव जब तिरंगे में लपेटकर देहरादून लाया गया था, तो अंतिम दर्शन के लिए भीड़ लग गई थी, लेकिन तब उनकी 27 वर्षीय पत्नी निकिता ने सैल्यूट कर अपने पति को अंतिम विदाई दी थी और सबसे कहा था कि वो विभूति के साहस से प्रेरणा लें। बता दें कि पति की मौत के मात्र 6 महीने बाद ही निकिता ने शार्ट सर्विस कमीशन का फार्म भरा और परीक्षा पास कर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू और परीक्षा पास करने के बाद निकिता ने कमीशन के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में ट्रेनिंग पूरी की। अब वो आर्मी ज्वॉइन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 29 मई यानी की आज निकिता ने लेफ्टिनेंट निकिता कौल ढौंडियाल के तौर पर आर्मी ज्वॉइन कर ली है।

Comments