उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना का प्रसार बढ़ता ही जा रहा है। जिससे लोगों में कोरोना का खौफ भी बढ़ता ही जा रहा है। जिसको देखते हुए सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। तो वहीं कई लोग अपने स्तर पर मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए शनिवार को सचिवालय में मैडम रजनी रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। वहीं उन्हें मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कोरोना से जंग लड़ने के लिए सीएम राहत कोष में 21 लाख रुपये धनराशि का चैक भेंट किया। वहीं मुख्यमंत्री ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ़ जंग में अवश्य ही जीतेंगे।