Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के अनुरोध पर ‘उत्तराखण्ड एसोसिएशन सिंगापुर’ ने भेजी मदद, किया आभार व्यक्त

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी द्वारा लगातार कोरोनावायरस के संक्रमण से लड़ने हेतु उत्तराखण्ड वासियों की हर सम्भव मदद कर रहे है। इसी क्रम में अनिल बलूनी के अनुरोध पर उत्तराखण्ड एसोसिएशन सिंगापुर ने 6 बॉक्स मेडिकल उपकरणों की खेप उत्तराखण्ड भेजी है। जिसमें उच्च गुणवत्ता के हैंड सैनिटाइजर, जेल ट्यूब, बच्चों और बड़ों की साइज के फेस मास्क, ऑक्सीमीटर, स्कैन टाइप थर्मोमीटर आदि की खेप है। जिसकी जानकारी राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दी गयी है। उन्होंने लिखा कि मित्रों, मैं उत्तराखण्ड एसोसिएशन सिंगापुर का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी मातृभूमि की मदद के लिए आगे आकर मेडिकल उपकरणों की खेप भेजी है।

 मैं एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुनील थपलियाल जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने कम समय में उपरोक्त सामग्री भारत पहुंचाई। मैंने उत्तराखण्ड के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी जी से उपरोक्त सामग्री उत्तराखण्ड मंगवाने हेतु आग्रह किया था। अभी कुछ समय पूर्व दिल्ली स्थित स्थानिक कार्यालय उत्तराखण्ड की अपर स्थानिक आयुक्त ने उपरोक्त सभी सामग्री ग्रहण की हैं। शीघ्र ही यह सामग्री राज्य सरकार के पास पहुंचेंगी और वहां से प्राथमिकता के आधार पर वितरित की जाएंगी।

Comments