उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचाया हुआ हैं। प्रदेश में आए दिन 8 से 9 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जबकि 100 से अधिक लोग मौत के मुंह में समा रहे है। प्रदेश में स्थिति बेहद चिंताजनक है। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ‘’आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में जानकारी ली मैंने माननीय प्रधानमंत्री को वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया है। प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है मैं प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त कर रहा हूं’’।