Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : राघव जुयाल ने दून पुलिस को दिए 3 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, जताया आभार

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून समेत पूरे उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जानलेवा रूप लेती जा रही है। हर तरफ भय का माहौल बना हुआ है। शासन-प्रशासन अपनी ओर से हर तरह की मदद तो कर रही हैं। परन्तु ऐसे समय कई बड़ी हस्तियां भी अपनी तरफ से लोगों की मदद में जुटे है। ऐसे में बॉलीवुड कलाकार राघव जुयाल भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी कोरोना काल में अपनी तरफ से मदद के हाथ आगे बढ़ाया है। 

आपको बता दें कि इस कोरोना महामारी के समय में राघव जुयाल ने भी फ्रंट में आकर काम कर रहे उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों की मदद के लिए आगे आए है। राघव ने राजधानी देहरादून में क्षेत्राधिकारी नगर से सम्पर्क कर देहरादून पुलिस के जवानों एवं उनके परिजनों के लिए खालसा एड इंडिया के जरिए 03 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीने उपलब्ध कराई है। साथ ही राघव जुयाल ने जल्द ही पुलिसकर्मियों के लिए और भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराने की बात कही है। जिसके लिए देहरादून पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनका आभार व्यक्त किया।


Comments