उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना महामारी घातक साबित हो रही हैं। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे। ऐसे में शासन प्रशासन अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रही है। साथ ही नेता, उद्योगपति, फिल्म स्टार हर कोई उत्तराखण्ड की मदद के लिए आगे बढ़ कर आ रहा है और उत्तराखण्ड के इस मुश्किल वक्त में सहयोग देने की अपील कर रहा है। वहीं ऐसे में उत्तराखण्ड के मशहूर एक्टर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल भी हर सम्भव मदद कर रहे है। इसी संबंध में आज शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर राघव ने देश की तमाम बड़ी कंपनियों से एक खास अपील की है। वीडियो में उन्होंने कोरोना वायरस से जूझ रहे उत्तराखण्ड के लोगों के दर्द को बयान किया है। जिसमें वे कह रहे हैं कि ‘’आप उत्तराखण्ड की मदद कीजिए मैं आपकी कंपनी का फ्री में ऐड करूँगा। बशर्ते आप उत्तराखण्ड की मदद के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं भिजवाएं।’. प्लीज आप लोगों के सपोर्ट की जरूरत है। आप लोग जितना हो सके डोनेट कीजिए.'’
बता दें इससे पहले भी राघव ने उत्तराखण्ड की मदद के लिए इंस्टाग्राम पर साझा किए एक वीडियो में मदद की गुहार लगायी थी। जिससे कुछ संसथान और हेमकुंट फाउंडेशन, चीनू क्वात्रा जैसे लोग आगे बढ़कर आये थे। साथ ही उत्तराखण्ड में चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए अपना समर्थन दिया था ताकि उत्तराखण्ड को कोरोनोवायरस से बचाया जा सके।