उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आए दिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा हैं। वहीं इस संकट की घड़ी में कई लोग अपनी शादियों को कैंसिल करवा चुके हैं। तो उनमे से कई लोग ऐसे भी हैं जो शादी कैंसिल नहीं कर रहे हैं। वहीं, अल्मोड़ा जिले के लाट गांव से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहाँ दुल्हन सज-संवरकर दूल्हे राजा के इंतजार में बैठी थी।
आपको बता दें कि दुल्हन को लेने बारात भी आई और बारात का स्वागत भी हुआ। वहीं, इससे पहले कि फेरे शुरू होते कि दुल्हन की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गई, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। वहीं दुल्हन, दूल्हा, पंडित और अन्य लोगों को आनन-फानन में पीपीई किट पहनाकर जरूरी रश्मों को निभाया गया। वहीं दुल्हन विनीता ने दूल्हे भूपेंद्र के साथ सात फेरे भी लिए हालंकि दूल्हा, दुल्हन को अपने साथ नहीं ले जा पाया। दुल्हन को घर में ही आइसोलेट किया गया है।
आपको बताते चले कि विवाह समारोह का आयोजन घर से कुछ ही दूरी पर एक खेत में संपन्न करवाया गया। जहां शादी में दुल्हन, दूल्हा और दोनों पक्षों के पंडितों के अलावा कोई भी व्यक्ति आसपास मौजूद नहीं रहा। शादी संपन्न होने के बाद बीकानेर से बारात लेकर पहुंचे दूल्हे राजा भूपेंद्र को बिना दुल्हन विनीता के ही वापस लौटना पड़ गया। वहीं कोरोना से संक्रमित दुल्हन को घर में ही होम आइसोलेट किया गया है। बता दें कि दूल्हे राजा अपनी दुल्हन को क्वांरटीन का समय पूरा होने के बाद और पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही अपने साथ ले जाएंगे।