उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में 18-44 साल की उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का काम फिलहाल रोक दिया गया है। वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से अभी कुछ दिनों तक 18-44 उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लगेगी। इससे आमजन बहुत परेशान हैं। हालत यह है कि कभी 23 केंद्रों तक में हर रोज लगने वाली यह डोज आज यानी शुक्रवार को अब सिर्फ मसूरी के टीकाकरण केंद्र पर ही लग पाएगी।
जिला प्रशासन ने जिले में अलग-अलग वर्ग के 50 से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए हुए थे। राधा स्वामी सत्संग भवन में 47 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए आरक्षित है। जबकि, 18 साल से 44 साल तक की उम्र के लोगों के लिए जो पूर्व में लगभग 23 केंद्र बनाए गए थे, उनमें से गुरुवार को सिर्फ 4 केंद्रों में ही टीकाकरण हो पाया। इससे लोग टीकाकरण केंद्रों में भटकते नज़र आए।
उत्तराखण्ड में कोरोना के 2071 मामले
उधर, उत्तराखण्ड में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण 81 मरीज मौत के मुंह में समा गए है। वहीं, 2146 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वर्तमान में 39177 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, 6306 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बता दें कि प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 323483 पहुंच गया है, जिनमें 272428 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है।वहीं, प्रदेश में मौत का आंकड़ा 6201 हो गया है। संक्रमितों से ज्यादा मरीज स्वस्थ होने से रिकवरी दर बढ़ कर 84.24 प्रतिशत हो गई है।