Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : युवती से मिलने आए युवकों को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा, जानें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले से दो युवकों को ग्रामीणों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया हैं। 

जी हाँ, अल्मोड़ा जिले के आरासलपड़ गांव (सरयूघाटी) में युवती से मिलने आए दो युवकों को ग्रामीणों ने घेर कर बड़ी बेहरमी से पीटा है। जबकि घटनास्थल से एक युवक फरार है।] जिससे गुस्साई भीड़ ने हथे चढ़े दोनों युवकों को बेहरमी से पीटा। यह हंगामा घंटों चलता रहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों द्वारा बेहरमी से पीटा जाने पर एक युवक की अस्पताल में ही उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि एक गंभीप रूप से घायल हो गया हैं।

आपको बता दें कि मामला बीते बुधवार शाम का है। धौलादेवी ब्लॉक के सुदूर आरासलपड़ गांव में भुवन चंद्र जोशी (22) पुत्र उमेश चंद्र जोशी निवासी रूवाल गांव व कैलाश सिंह पुत्र शेर सिंह डसीली गांव एक 16 वर्षीय किशोरी से मिलने पहुंचे थे। वहीं दोनों युवकों को ग्रामीणों ने धर दबोच कर बेहरमी से पिटना शुरू कर दिया। जबकि ललित मौके से भाग निकला। वहीं किशोरी ने युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया और उसके पिता ने तीनों युवकों के खिलाफ़ छेड़छाड़ व पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने दोनों युवकों का सीएचसी धौलादेवी में मेडिकल करवा कर उन्हें हिरासत में रखा है। वहीं गुरुवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों की पिटाई से घायल हुए भुवन जोशी की अचानक तबियत खराब हो गयी। जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे सीएचसी ले गए। जहां रात करीब 12 बजे उसने दम तोड़ दिया। वहीं मामले में मृतक के परिजनों ने दन्या थाना में ग्रामीणों के ख़िलाफ़ तहरीर दी हैं।

आपको बता दें कि वायरल वीडियो में युवक अपनी गलती स्वीकरता भी है, हालांकि युवक का यह भी कहना है कि उसे युवती ने गांव में मिलने बुलाया है। वह अपने मोबाइल पर रिकॉर्डिंग होने की बात भी बोल रहा है, लेकिन ग्रामीण उसे दोबारा मारना शुरू कर देते हैं।


Comments