Uttarnari header

uttarnari

मौसम ने एक बार फिर बदली करवट, इन चार जिलों में ओरेंज और यलो अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश से उत्तराखण्ड की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अनेक स्थानों पर गरज और चमक के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। तो वहीं 1 जून को कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। तो दो जून को यलो अलर्ट है। 3 और 4 जून को पर्वतीय इलाकों में बारिश हो सकती है, वहीं, मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

देहरादून, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज बौछारें पडऩे की संभावना है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में तेज हवा चल सकती है। 

Comments