Uttarnari header

uttarnari

पहाड़ों पर आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि के आसार, यलो अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। चारधाम समेत आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि चमोली सहित कई इलाकों में भारी ओलावृष्टि भी हुई। इससे खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने रविवार को भी कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है। साथ ही पहाड़ों में आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

शनिवार को उत्तराखण्ड में सुबह से ही बादलों के साथ धूप की आंख-मिचौनी चलती रही। दोपहर बाद पहाड़ी इलाकों में काले बादल घिर आए और कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई। चमोली जिले में सुबह से मौसम साफ था, दोपहर बाद तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान पहुंचा। जिले के सभी इलाकों में सुबह से चटख धूप खिली हुई थी। दोपहर में अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ कुछ देर तक ओलावृष्टि भी हुई। 

केदारनाथ, बदरीनाथ समेत अन्य धामों में भी शाम को बारिश हुई, जबकि उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़, नौगांव, डुंडा, पुरोला और बड़कोट में झमाझम बारिश हुई। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ीं। रुद्रप्रयाग में भी शाम को अच्छी बारिश हुई। उधर, कुमाऊं में अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तेज हवाओं साथ बारिश और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की सूचना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में अगले चार दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। इस दौरान पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। जबकि, मैदानों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।


Comments