Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना के 892 नए संक्रमित मिले, 4006 मरीजों ने कोरोना को दी मात

 उत्तर नारी डेस्क 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखण्ड में गुरुवार को  कोरोना संक्रमण के 892 नए मामले मिले और 43 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। जबकि 4006 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया हैं। वहीं, सक्रिय मामले घटकर 19283 पहुंच गए हैं।

बता दें कि प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 332959 हो गई है। जबकि 301128 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीज ज्यादा होने से सक्रिय मामले घट रहे हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक 6631 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में 203, हरिद्वार में 112, नैनीताल में 127, पिथौरागढ़ में 51, टिहरी में 46 , चमोली में 54, अल्मोड़ा में 96, पौड़ी में 44 , रुद्रप्रयाग में 33, ऊधमसिंह नगर में 76, उत्तरकाशी में 12, बागेश्वर में 15, चंपावत जिले में 23 संक्रमित मिले हैं।

Comments