उत्तर नारी डेस्क
कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार हाथ आगे बढ़ रहे हैं। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और बढ़ी-बढ़ी हस्तियों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। वहीं इसमें पूर्व मिस इंडिया पैसेफिक अनुकृति गुसाईं रावत का भी नाम शामिल हो गया हैं। अनुकृति गुसाईं रावत ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों के लिए कोरोना राहत, राशन किट, सेनेटरी पैड एवं मेडिकल किट की खेप रवाना की। वहीं, महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की अध्यक्ष अनुकृति गुसाईं ने बताया कि पहाड़ों में चिकित्सा सुविधाएं बदहाल है और साथ ही विकट भौगोलिक स्थिति के चलते हर कोई हायर सेंटर तक आसानी से पहुँच भी नहीं पाता है। पहाड़ों में लोग इतने जागरुक भी नहीं है। लिहाजा ग्रामीणों को कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति जागरुक करना बेहद आवश्यक है। कुछ ऐसे ही उद्देश्य के साथ महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान पूरे उत्तराखण्ड में इस महामारी के दौरान लोगों तक हर संभव मदद पहुंचा रहा है।
वहीं, अनुकृति गुसाईं ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके निवास से अभी तक 10 हजार से ज्यादा राशन किट, सेनेटाइजर, मास्क, सेनेटरी पैड एवं मेडिकल किट पूरे उत्तराखण्ड में वितरण को भेजी जा चुकी है। सोशल मीडिया के माध्यम से कई युवा एवं एनजीओ उनसे मदद मांग रहे थे। वहीं उन्होंने समय की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत कोरोना राहत राशन किट वितरण करने का निर्णय लिया। शुरुआती दौर पर संस्थान पौड़ी, रुद्रप्रयाग, गंगोत्री, लैंसडाउन, कोटद्वार में जिला प्रशासन, एनजीओ एवं युवाओं की मदद से राहत सामग्री रवाना कि जाएगी। उन्होंने उत्तराखण्डवासियों से अपील की है कि वह मास्क जरूर पहने, लगातार हाथों को वहीं, अनुकृति गुसाईं ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके निवास से अभी तक 10 हजार से ज्यादा राशन किट, सेनेटाइजर, मास्क, सेनेटरी पैड एवं मेडिकल किट पूरे उत्तराखण्ड में वितरण को भेजी जा चुकी है। सोशल मीडिया के माध्यम से कई युवा एवं एनजीओ उनसे मदद मांग रहे थे। वहीं उन्होंने समय की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत कोरोना राहत राशन किट वितरण करने का निर्णय लिया। शुरुआती दौर पर संस्थान पौड़ी, रुद्रप्रयाग, गंगोत्री, लैंसडाउन, कोटद्वार में जिला प्रशासन, एनजीओ एवं युवाओं की मदद से राहत सामग्री रवाना कि जाएगी। उन्होंने उत्तराखण्डवासियों से अपील की है कि वह मास्क जरूर पहने, लगातार हाथों को सेनेटाइज करें, ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। कोरोना के लक्षण दिखते ही टेस्ट जरूर करवाएं, तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं।