Uttarnari header

भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा - MLA का चालान काटने वाले दारोगा का तबादला नहीं बल्कि उसे निलंबित कर देना चाहिए

उत्तर नारी डेस्क 

अपने बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहने वाले झबरेड़ा विधानसभा से भाजपा के विधायक देशराज कर्णवाल के बोल एक बार फिर से बिगड़ गए हैं। इस बार विधायक देशराज कर्णवाल ने उत्तराखण्ड पुलिस पर निशाना साधा हैं। नारसन ब्लॉक की बिल्डिंग का उद्घाटन करने के दौरान विधायक कर्णवाल ने कहा कि भाजपा विधायक का चालान काटने वाले दारोगा का तबादला नहीं, बल्कि उन्हें निलंबित कर देना चाहिए था। उन्होंने कहा उस सब इंस्पेक्टर को विधायक का चालान काटने का एहसास होना चाहिए। 

आपको बता दें कि बीते दिनों मसूरी में घूमने गए रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा का एक सब इंस्पेक्टर ने चालान काट दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ। घटना के बाद प्रदीप बत्रा ने पुलिस का कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिये थे। इतना ही नही विवाद बढ़ा तो चालान काटने वाले सब इंस्पेक्टर का तबादला तक कर दिया गया। जिस पर भी खूब हो हल्ला हुआ।  वहीं, अब इस मामले में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का बयान सामने आया है। जिसमें वे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहते हैं कि भाजपा विधायक का चालान काटने वाले दारोगा को निलंबित कर देना चाहिए और उस सब इंस्पेक्टर को विधायक का चालान काटने का एहसास होना चाहिए।

Comments