Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा से जु़ड़ी बड़ी ख़बर : 12वीं की परीक्षा हुई रद्द, आदेश जारी

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना वायरस के चलते उत्तराखण्ड बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा को निरस्त किया जा चुका हैं। लेकिन जारी आदेश में अब तक यह तय नहीं था कि किस तरह से छात्रों को पास किया जाएगा और जो छात्र बोर्ड के परिणाम से खुश नहीं होंगे, उनके लिए क्या विकल्प होगा। इसको लेकर आज 11 जून को शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। 

आपको बता दें कि जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिये उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा वस्तुनिष्ठ मानदण्ड पृथक से निर्धारित और तैयार किये जायेगें। इसमें यह भी कहा गया है कि अगर कोई छात्र उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा द्वारा तैयार मानदण्डों के अनुसार दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं होता है तो परिस्थितियां सामान्य होने पर वह परीक्षा दे सकता है। 

बता दें, इससे पहले 1 जून को CBSE ने घोषणा किया था कि इस साल CBSE कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। 


Comments