उत्तर नारी डेस्क
हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा बनाये गये कोविड अस्पताल आज से शुरू हो गया है। आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 500 बेड के अस्थायी कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया है। 10 हजार वर्गफीट में बनाए गए इस आधुनिक सुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर में 375 ऑक्सीजन बेड, 125 आईसीयू एवं वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। इस दौरान सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि इस अस्पताल में बच्चों के लिए अलग वार्ड के साथ उनके अभिभावकों के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है। इसमें ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के मरीजों के लिए भी अलग वार्ड बनाया है। इस कोविड केयर सेंटर के बनने से कुमाऊं मंडल के लोगों को उपचार करवाने में काफी सुविधा हो जाएगी।
केंद्र एवं राज्य के समन्वित प्रयासों से यह कोविड केयर सेंटर तीन सप्ताह में तैयार किया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया हैं।