Uttarnari header

सीएम तीरथ रावत ने की कोरोना पर नियंत्रण और वैक्सीनेशन की वर्चुअल समीक्षा, दिए ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज सचिवालय में कोरोना महामारी के नियंत्रण एवं कोरोना वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में सभी जनपदों के अधिकारियों के साथ वर्चुअली समीक्षा बैठक की तथा कोविड महामारी के नियंत्रण एवं टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने, समस्त जनपदों की चिकित्सा ईकाइयों में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन बेड, आईसीयू बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने व वर्षाकाल के दृष्टिगत चिन्हित संवेदनशील स्थानों के बीच भी एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

सीएचसी स्तर पर भी कोविड केयर सेंटर बनाने, देहरादून एवं हल्द्वानी में आक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की सुविधा को और बढ़ाने के निर्देश दिए, क्योंकि देहरादून और हल्द्वानी में कोविड के पीक पर मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि होती है। बच्चों के अनुरूप मेडिसिन, मास्क एवं उपकरणों आदि की व्यवस्था करने, आशाओं के माध्यम से सप्लीमेंट न्यूट्रीशन आदि का वितरण शीघ्र सुनिश्चित करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी टेस्टिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिन दिव्यांगों एवं बुजुर्गों का अभी टीकाकरण पूर्ण नहीं हुआ है उनको चिन्हित कर कैंप लगवाकर टीकाकरण करने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिए।

Comments