Uttarnari header

uttarnari

कोरोना संक्रमण : उत्तराखण्ड में मौत के आंकड़े गिरे, संक्रमण के मामलों में भी आई गिरावट

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1156 मामले सामने आए और 44 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। जबकि कल 3039 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक 6452 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
बता दें कि प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 329494 हो गई है। जिनमें से 288928 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में अधिक मरीज स्वस्थ होने से सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। वर्तमान में 28371 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

कितने मामले कहाँ से : 

देहरादून जिले में 205, ऊधमसिंह नगर में 173, नैनीताल में 161, हरिद्वार में 105, पौड़ी में 84, अल्मोड़ा में 82, पिथौरागढ़ में 74, चमोली में 64, उत्तरकाशी में 50, बागेश्वर में 47, टिहरी में 42, रुद्रप्रयाग में 37, चंपावत जिले में 32 संक्रमित मिले हैं।

Comments