उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक लाखों उम्मीदवारों को अब और इंतज़ार करना पड़ेगा। क्योंकि कोरोना ने उत्तराखण्ड पुलिस की कांस्टेबल भर्ती पर भी ब्रेक लगा दिया है। वहीं, रैंकर्स भर्ती प्रक्रिया भी कोरोना संक्रमण के कारण अधर में लटकी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रैंकर्स भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कांस्टेबल भर्ती शुरू की जाएगी। कोरोना के लिहाज से प्रदेश में हालातों में सुधार होने के बाद ही विभाग भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
आपतो जानते ही हैं कि उत्तराखण्ड पुलिस अभी मैन पॉवर की दिक्कत से जूझ रही है। दूसरे विभागों की तरह यहां भी हजारों पद खाली हैं। पुलिस विभाग ने मई 2021 में 2 हजार कांस्टेबल की सीधी भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई थी। इससे लंबे समय बाद उत्तराखण्ड के नौजवानों में उत्तराखण्ड पुलिस में भर्ती होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन अचानक आई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का साया इस पर भी पड़ गया, जिससे भर्ती प्रक्रिया ठप हो गई। वहीं दूसरी तरफ, रैैंकर्स भर्ती प्रक्रिया भी अभी पूरी नहीं हो पाई है। सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल के पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए फरवरी में लिखित परीक्षा हुई थी। इसके बाद अप्रैल में चयनित अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट भी हुआ, लेकिन कोरोना संक्रमण के एकाएक चरम पर पहुंचने से मेरिट सूची जारी नहीं हो पाई। विभागीय सूत्रों की मानें तो इस भर्ती की मेरिट सूची जारी होने में अभी 15 से 20 दिन और लग सकते हैैं।