उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन के पीजी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के छात्रों की ऑनलाइन काउंसिलिंग आज सोमवार से शुरू हो गई है। जहां एमएजेएमसी, पीजीडी जेएमसी तथा पीजीडी बीजेएनएम के विद्यार्थियों की 4-4 दिन विशेष काउंसिलिंग की जाएगी।
इसी क्रम में आज सोमवार को एमएजेएमसी के प्रथम सेमेस्टर के शिक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की गई। जहां एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राकेश रयाल ने संचार का अर्थ, अवधारणा, कार्य, प्रकार और जनसंचार के प्रकार,इलेक्ट्रॉनिक माध्यम, और पत्रकारिता में बीट रिपोर्टिंग पर व्याख्यान दिया। साथ ही प्रथम सेमेस्टर के सभी प्रश्नपत्रों की अध्ययन सामग्री से शिक्षार्थियों को अवगत कराया। साथ ही दुनिया में पत्र से शुरू हुई पत्रकारिता से लेकर आज डिजिटल मीडिया पर जानकारी दी। इस दौरान डॉ. रयाल ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन सत्रीय कार्य करने की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि एमएजेएमसी के शिक्षार्थियों की 4 दिनी विशेष काउंसिलिंग 10 जून तक चलेगी।