Uttarnari header

बाबा तुंगनाथ की सेवा में वर्षों से समर्पित महंत मुकेशगिरी हुए ब्रह्मलीन

उत्तर नारी डेस्क 

महंत मुकेशगिरी (किड़िकबम बाबा) ने बीमारी के चलते गुरुवार सुबह जौलीग्रांट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। गुरुवार को ब्रह्मलीन होने के बाद हरिद्वार स्थित चंडी घाट पर इन्हें समाधि दी गयी। बता दें महंत मुकेशगिरी लगभग 33 वर्षों से बाबा तुंगनाथ की सेवा में समर्पित थे। उनका वास्तविक नाम महंत नागा बाबा मुकेश गिरि था, लेकिन तुंगनाथ में, वे केवल किडिक बम बाबा नाम से जाने जाते थे। जब महंत नागा बाबा केवल 15 वर्ष की उम्र के थे तब से वह तुंगनाथ धाम में महादेव की सेवा साधना में समर्पित थे। बाबा ग्रीष्मकाल में छह माह तुंगनाथ धाम में और शीतकाल में छह माह मक्कू में स्थित प्राचीन शिव मंदिर जुंकाणी महादेव में साधना करते थे। 

मक्कूमठ के ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह नेगी ने बताया कि उनकी तपस्या का ही फल था कि तुंगनाथ धाम की बर्फीली हवाओं व अत्यधिक ठंड के बीच कीड़िकबम बाबा तपस्यारत रहते थे। उन्होंने बताया कि बाबा के साथ सेवारत अखाड़े के राकेश गिरी को उनके द्वारा अपना उत्तराधिकारी घोषित किया गया था। 

महंत के निधन पर विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, मठापति रामप्रसाद मैठाणी, जिपंस रीना बिष्ट, कुशाल सिंह नेगी, क्षेपंस जयवीर नेगी ,प्रधान अरविंद रावत, योगेंद्र सिंह नेगी,देवानन्द गैरोला, धीर सिंह नेगी, भूधरमणि नौटियाल, सुरेशानंद सेमवाल,मदन सिंह राणा,देवेंद्र सिंह रावत,आशीष नौटियाल सहित अनेक लोगों ने दुख व्यक्त किया।

Comments