उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड सरकार ने कोवैक्सीन टीके की किल्लत के चलते इसकी पहली खुराक देनी बंद कर दी है और अब उन लोगों को प्राथमिकता प्रदान करेगी, जिन्हें इस टीके की दूसरी खुराक लेनी है। वहीं, 18-44 आयु वर्ग के लिए शहर में 5 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जहां शनिवार को 750 व्यक्तियों को कोवैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने दी यह जानकारी
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने कहा कि उन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है जिन्हें इस टीके की दूसरी खुराक लेनी है, क्योंकि उन्हें दूसरी खुराक लगाना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए व्यवस्था बना दी गई है। जिले में कोवैक्सीन की 29 हजार खुराक उपलब्ध हैं। अभी सिर्फ कोवैक्सीन की दूसरी खुराक ही लगाई जाएगी। पहली खुराक अगले कुछ वक्त तक बंद रहेगी। दूसरी खुराक के लिए युवा कोविन पोर्टल पर स्लाट बुक करा सकते हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण 10 मई को शुरू हुआ था। वहीं अब तक प्रदेश में 464837 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। कुछ दिन पहले वैक्सीन की कमी के चलते इस आयु वर्ग का टीकाकरण ठप पड़ गया था। टीकाकरण तो दोबारा शुरू हो गया है, मगर शुरुआती चरण में कोवैक्सीन लगवा चुके युवा दूसरी खुराक के लिए परेशान हो रहे हैं। कारण यह कि कोवैक्सीन का स्टाक सीमित है और फिलहाल इस आयु वर्ग के व्यक्तियों को सिर्फ कोविशील्ड लग रही है।