उत्तर नारी डेस्क
कोरोना संकट के दौरान बेरोजगार हुए युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। जी हाँ लंबे समय से नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह किसी खुशी की ख़बर से कम नहीं कि उत्तराखण्ड में पांच माह के अंदर यानी नवंबर माह तक लगभग आठ हजार नियुक्तियां की जाएँगी। जिसके लिए सरकार ने भर्ती एजेंसियों को प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दे दिए। जिनमे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के छह हजार पदों के लिए जल्द ही परीक्षा शुरू होगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने बताया कि एलटी शिक्षक, स्नातक वर्ग, इंटरमीडिएट, सहायक लेखाकार, पटवारी के लगभग 6000 पदों के साथ अन्य कुछ संवर्ग के लिए विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है, जल्द ही लिखित परीक्षा शुरू करा दी जाएगी। वहीं, लगभग तीन सौ चिकित्सकों के पद पर भी भर्ती की तैयारी शुरू हो गयी है। चिकित्सा चयन आयोग के अध्यक्ष डा. डीएस रावत ने बताया कि लगभग तीन सौ चिकित्सक व कुछ पैरामेडिकल स्टाफ के भर्ती की प्रक्रिया जल्द की जाएगी।
बताते चलें मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सिंह ने लोक सेवा आयोग,अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और चिकित्सा भर्ती सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष व अन्य अफसरों से कहा है कि जितने पदों के लिए अब तक विज्ञप्ति जारी हो चुकी है, उनके लिए तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। ताकि कोविड संक्रमण के खत्म होते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके। ऐसे में भर्तियों में किसी तरह की कोताही नहीं बरतें। बैठक में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी ने बताया कि लगभग नौ सौ पदों पर भर्ती शुरू होनी है, जिसमें सभी प्रांतीय सेवा संवर्ग शामिल हैं।
माना जा रहा है कि सरकार विधानसभा चुनावों से पहले आठ हजार से अधिक बेरोजगारों को नौकरियों का तोहफा दे सकती है। बैठक में कार्मिक विभाग के अफसर भी मौजूद रहे।