उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना है। वहीं ताजा मामला पौड़ी के बीआर मॉडन स्कूल का है। जहां स्कूल के प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद ममगांई ने बताया कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रात 9 बजे करीब गुलदार घूमता हुआ नजर आया है। अब इस घटना से शहरी क्षेत्रों में भी लोगों के दिलों में खौफ बना है। ग्रामीण क्षेत्रों के बाद शहरी क्षेत्रों में गुलदार की बढ़ती चहलकदमी ने लोगों को डरा दिया है। हालांकि इसके बाद गुलदार वहां से चला गया लेकिन ये एक खतरे का संकेत दे रहा है।
बता दें, बीआर मॉडन स्कूल के पास ही रिहायशी इलाका भी है। जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। बताते चलें बीते दिनों ही पौड़ी गढ़वाल की बीरोंखाल ब्लॉक ग्राम सभा बमराड़ी में बाघ ने एक युवक पर हमला और पोखड़ा में एक महिला पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया था।