Uttarnari header

uttarnari

हरदा ने युवाओं से किया वादा, कहा - कांग्रेस सत्ता में आई तो एक साल के अंदर भरेगी खाली पद

उत्तर नारी डेस्क 

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत उत्तराखण्ड सरकार को बेरोजगारी के मुद्दों पर लेकर जमकर घेर रही है। जिसको लेकर वे एक के बाद एक पोस्ट लिख कर निशाना साध रहे है। एक तरफ जहां उत्तराखण्ड सरकार खाली पदों पर जल्द भर्तियां निकालने के दावे कर रही है तो वहीं हरदा ने सरकार की इन कवायदों को चुनावी जुमला करार दिया है। हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की बीजेपी सरकार के ये दावे जुमला हैं। साथ ही वादा किया कि 2022 में कांग्रेस के सत्ता में आते ही 1 साल के अंदर विभिन्न विभागों में पढ़े हुये सभी रिक्त पदों में भर्तियां करा देंगे।

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट लिखा कर कहा कि भाजपा सरकार नौकरियों पर बड़ी बातें करना छोड़े। राज्य सरकार पहले यह बताएं कि जिन 24 तकनीकी पदों पर रोडवेज में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा करवाई थी, उनमें नियुक्तियां क्यों नहीं हुई? पाॅवरकॉर्पोरेशन में 141 पद क्यों घटाए गये? नौकरी में भर्ती का नाटक नहीं चलेगा। सबको मालूम है कि ये भर्तियां अब चुनावी जुमला बनकर रह गई हैं। हमारा वादा है कि 2022 में कांग्रेस के सत्ता में आते ही 1 साल के अंदर विभिन्न विभागों में पढ़े हुये सभी रिक्त पदों में भर्तियां कर देंगे। 

Comments