उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को हरिद्वार में राजकीय जिला चिकित्सालय, कोविड-19 चिकित्सालय तथा दूधाधारी बाबा बर्फानी कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कोविड की रोकथाम के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और महामारी के खिलाफ लड़ाई में जनमानस के बचाव के लिए संकल्पित है।
कोविड के खिलाफ लड़ाई को हमें मिलकर जीतना होगा और सभी को गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करना होगा व टीकाकरण पर भी फोकस करना होगा। मुख्यमंत्री रावत ने इस मौके पर सीसीआर भवन में करीब 9.70 करोड़ रुपए लागत की योजनाओं का लोकार्पण भी किया। इसके पश्चात उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और कोविड की रोकथाम के प्रयासों पर विशेष ध्यान देने के साथ ही विकास योजनाओं की समय सीमा और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।