Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के इन ज़िलों में भारी बारिश का अलर्ट, यहां होगी बर्फबारी

उत्तर नारी डेस्क 

भारत में मानसून की दस्तक भले ही दक्षिणी राज्यों में सुनाई दी हो, लेकिन असर उत्तर तक दिख रहा है। उत्तराखण्ड में दो दिनों में बारिश के पूर्वानुमान हैं और चेतावनी है कि कुछ हिस्सों में रास्ते बंद हो सकते है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में अगले पांच दिनों तक मौसम में ठंडक घुल सकती है क्योंकि कई जगहों पर बारिश, तेज़ बौछारों और बादल छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए भविष्यवाणी जारी करते हुए कहा है कि राजधानी समेत कम से कम चार ज़िलों में भारी बारिश हो सकती है. इस बारे में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा, कुछ हिस्सों में बर्फबारी और ​आकाशीय बिजली चमकने की भी भविष्यवाणी है। 

राजधानी देहरादनू के अलावा नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के इलाकों में आज मंगलवार को भारी बारिश की संभावना बताई गई है, जबकि विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और गरजने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि संवेदनशील इलाकों में चट्टानों के गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं तो कहीं भूस्खलन संभव है। साथ ही, पहाड़ी इलाकों में नदी, नालों में तेज़ प्रवाह हो सकता है। 

कैसा रहेगा अगले कुछ दिनों का मौसम?

बुधवार यानी कल राज्य के मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है, जिनकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में कल भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। गुरुवार से मामूली बारिश के साथ ही मौसम के लगभग सामान्य हो जाने की बात विभाग ने कही है। 

Comments