Uttarnari header

अगर आप व्हाट्सअप, फेसबुक चलाते हैं तो हो जाइए सावधान, कहीं आप भी न बने इनका शिकार

उत्तर नारी डेस्क 

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से किये जाने वाले अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसके देखते हुए चम्पावत जिले के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारीयो एवं प्रभारी साइबर सैल को निर्देशित किया था कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से किये जाने वाले अपराधों की रोकथाम एवं इस प्रकार के अपराधियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। वहीं, उक्त के क्रम में माह मार्च 2021 में जनपद चम्पावत के कोतवाली चम्पावत क्षेत्र अंतर्गत वादी मिन्टू राणा पुत्र स्व0 इन्द्र सिंह राणा, निवासी- लामाखेड़ा, सितारगंज, उधम सिंह नगर, हाल कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी चम्पावत द्वारा बताया गया कि दिनांक 21 मार्च को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके व्हटसअप नंबर पर वीडिया कॉल की गयी जिसमें एक महिला अश्लील होकर सामने दिख रही थी तथा उसमें से कोई आवाज नही आ रही थी। लगभग डेढ़ मिनट बाद उसके द्वारा बिना कुछ कहे अपना फोन बन्द कर दिया गया। ब्लैकमेलर द्वारा उक्त वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिग कर वीडियों व स्क्रीन शॉट भेजा गया था जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मेरे द्वारा ही उक्त महिला के साथ अश्लील बाते की जा रही होगी। 22 मार्च को उक्त ब्लैकमेलर द्वारा द्वारा व्हटसअप मैसेज कर उक्त आपत्तिजनक वीडियो को यूट्यूब में पोस्ट करने के सम्बन्ध में ब्लैकमेल करते हुए 10300/रू0 की धनराशि मांगी गयी। मेरे द्वारा डर के मारे उक्त धनराशि को ब्लैकमेलर द्वारा दिये गये एकाउण्ट नंबर में भेज दियें गये लेकिन उक्त ब्लैकमेलर द्वारा फिर भी लगातार रूपये भेजने हेतु मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है।

उक्त सूचना पर कोतवाली चम्पावत में मुकदमा F.I.R NO- 19/21 अंतर्गत धारा 384 आईपीसी, 67 आई0टी0 एक्ट  पंजीकृत कर अभियोग के अनावरण हेतु शान्ति कुमार गंगवार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस कार्यालय में स्थित साइबर/सर्विलांस सैल एवं अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के क्रम में फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, व्हटसअप तथा बैंक की डिलेट के माध्यम से साइबर ब्लैकमेलर की पहचान की गयी तो उक्त ब्लैकमेलर उमरदीन पुत्र अश्रु उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम पछलेड़ी गुलपाड़ा, थाना सीकरी, तह0 नगर, जिला भरतपुर, राजस्थान होना प्रकाश में आया। अभियुक्त उमरदीन उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि सोनू सिंह चौकी प्रभारी बाजार चम्पावत के नेतृत्व मे पुलिस टीम भरतपुर राजस्थान भेजी गयी। पुलिस टीम द्वारा सीकरी, भरतपुर पहुचकर क्षेत्र के मुखबीरखास को सक्रिय कर संघन चैंकिग अभियान चलाते हुए अभियुक्त उमरदीन उपरोक्त को उसके गांव पछलेडी, गुलपाडा से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  

अपराध करने का तरीका-

अभियुक्त उपरोक्त भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है। जो कि फेसबुक मैसेन्जर, व्हटसअप आदि के माध्यम से भोले-भाले लोगों को विडियो कॉल कर मोबाइल स्क्रीन के बैकग्राउण्ड में फर्जी अश्लील वीडियों चलाकर  स्क्रीन रिकार्डिग के माध्यम से एक वीडियों तथा स्क्रीन शॉट तैयार कर लेता है तथा उक्त स्क्रीन शॉट/वीडियो को सम्बन्धित व्यक्ति को भेजकर वीडियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में प्रचारित करने की धमकी देकर रूपये भेजने हेतु ब्लैकमेल करता है।

Comments