उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर : आप कार्यकर्ताओं ने विधायक आवास के सामने घड़े फोड़ कर भाजपा पर पाप का घड़ा भरने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
गुरुवार को आप कार्यकर्ताओं ने आवास विकास स्थित विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कुंभ मेले में हुई कोरोना जांच घोटाला सामने आने के बाद लगता है कि राज्य सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है। उन्होंने कुंभ में इस्तेमाल की गई कोरोना किट मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। इसके बाद विधायक आवास के सामने घड़े फोड़ कर कहा भाजपा सरकार का पाप का घड़ा फूटने का समय आ गया है। जनता आगामी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी। इस मौके पर जर्नादन सिंह, कुलवंत सिंह, दिनेश यादव, जावेद मलिक, सोनू गुप्ता, रोहितास गंगवार, ईशान अल्वी, अखलाक कुरैशी, जीशान, मो. नासिर, मनोज शाही, वसीम, निसार, शिवा, पंकज आदि मौजूद रहे।