Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल में युवक को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, हुई मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। गुलदार और बाघ के निशाने में कई लोग आ चुके हैं। जिसके चलते वन विभाग लगातार विभिन्न स्थानों से आदमखोर गुलदार पकड़ रहे है। बता दें कि अब वहीं खबर पौड़ी गढ़वाल की बीरोंखाल ब्लॉक से आ रही है जहां ग्राम सभा बमराड़ी में आज सुबह 7:30 बजे बाघ ने एक युवक पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम दिनेश चंद्र ढौंढियाल है। जिनकी उम्र 38 साल है। सूचना मिलते ही राजस्व और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। इस घटना से लोगों में काफी रोष है। साथ ही सभी ग्रामीणों ने गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने और मृतक को मुआवजा देने की मांग की है। 


Comments