Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : 6 लोग कोरोना संक्रमित, संक्रमितों को किया आइसोलेट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू 8 जून तक लागू कर दिया हैं, जिसका असर देखने को मिल रहा है। तो वहीं, पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमण और मरीजों के मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पौड़ी जिला कोविड-19 वार रूम से आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को कोटद्वार में 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों को मिलाकर 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

आपको बता दें कि सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट में कोटद्वार क्षेत्र के 6 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जबकि दुगड्डा ब्लाक क्षेत्र में 8 लोग, द्वारीखाल ब्लाक क्षेत्र में 3 लोग, जयहरीखाल ब्लाक क्षेत्र में 1 व्यक्ति, एकेश्वर ब्लाक क्षेत्र में 7 लोग, यमकेश्वर ब्लाक क्षेत्र में 11 लोग और कोटद्वार और स्वर्गाश्रम से जिले में प्रवेश करने वाले 9 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए है और सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर उनका करोना इलाज किया जा रहा है। कोरोना संक्रमितों के सीधे संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।

बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1156 मामले सामने आए और 44 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। जबकि कल 3039 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 

Comments